सागर/ विचरण मुक्त क्षेत्र सागर से डेरियों को शहर से बाहर शिफ्ट करने की कार्यवाही जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा लगातार की जा रही है जिसके तहत् शनिवार को नगरदण्डाधिकारी श्री राजेशसिंह ,सहायक आयुक्त श्री राजेश राजपूत की उपस्थिति में की गई कार्रवाई के तहत रवि शंकर वार्ड से प्रेमनारायण घोषी के 13 पशु की डेयरी नगर निगम के वाहन से बदौना गांव, राजीव नगर वार्ड से दुर्गा पटेल की 9 पशु की डेयरी सीहोरा एवं इंदिरा नगर, सिविल लाइन वार्ड से अमित गौतम के 10 पशु की डेयरी कुल 3 डेरिया शहर से बाहर शिफ्ट कराई तथा शहर के विभिन्न स्थानों मधुकर शाह वार्ड, मनोरमा कॉलोनी एवं संजय ड्राइव से 19 पशु सहित कुल 51 पशुओं को शहर से बाहर शिफ्ट किया तथा रेंझवा, रहली एवं सीहोरा गौशालाओं में भेजा गया।
नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा है कि पशु विचरण मुक्त क्षेत्र सागर से डेयरियों को शहर के बाहर करने की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने सभी दलों को निर्देश दिए हैं कि डेयरी विस्थापन कार्य में तेजी लाएं, प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई करें तथा डेयरी विस्थापन हेतु पशुपालकों से चर्चा करें। विस्थापन स्थल रतोना मे जिन डेरियों का कार्य पूर्ण हो गया है वे डेयरी संचालक अपने पशुओं को ले जाकर अपना कार्य प्रारंभ कर सहयोग प्रदान करें । निगमायुक्त ने कहा है कि जो पशुपालक अपने पशुओं को शहर के मुख्य मांगों पर विचरण करने के लिए छोड़ देते हैं उन पर 1 हजार रुपए जुर्माने की कार्यवाही मे भी तेजी लाएं । कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण दल प्रभारी शिवनारायण रैकवार, राजू रैकवार ,उमेश चौरसिया सहित टीम के कर्मचारी उपस्थित थे।