मध्य प्रदेश
शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण के लिए वृक्षों की सुरक्षा की शपथ दिलाई
सागर/ शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, सागर में ncc 11 एमपी छात्र बटालियन व 7 एमपी गर्ल्स बटालियन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर संयुक्त रूप से पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई एवं वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ गोपा जैन, डॉ सरोज गुप्ता, डॉ संदीप सबलोक महाविद्यालय के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ जय नारायण यादव एवं कीर्ति रैकवार समेत बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट जयनारायण यादव ने कैडेट्स को प्रदूषण के द्वारा पर्यावरण के बढ़ते असंतुलन से सामान्य जनजीवन को होने वाले संभावित खतरों को रेखांकित करते हुए बढ़ते हुए प्रदूषण से पर्यावरण की सुरक्षा करने के उपायों पर प्रकाश डाला। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और पर्यावरण के लिए वृक्षों की सुरक्षा करने की शपथ भी दिलाई।