सागर/ शासन के आदेशानुसार महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशानुसार मेरी माटी- मेरा देश अभियान* के तहत नगर के समस्त वार्डों में क्रमानुसार 12 सितंबर से 27 सितंबर तक अमृत-कलश यात्रा निकाली जा रही है जिसका शुभारम्भ 12 सितंबर को डॉ. हरीसिंह गौर वार्ड स्थित सिंधी धर्मशाला से पार्षद श्री शिवशंकर यादव और इन्दिरा नगर वार्ड पार्षद श्री रीतेश तिवारी के नेतृव में घर- घर जाकर मिट्टी और चावल एकत्रित किए गए , तत्पश्चात यह अमृत कलश यात्रा सिविल लाइन वार्ड और मधुकरशाह वार्ड पहुंची जहां पर सिविल लाइन वार्ड पार्षद प्रतिनिधि वसीम खान एवं मधुकरशाह वार्ड पार्षद श्रीमती श्रीमती रिचा सिंह के नेतृत्व में मिट्टी और चावल एकत्रित कर नागरिकों को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई ।
अमृत कलश यात्रा में सबसे आगे रथ चल रहा था जिसमें देशभक्ति गीत मिट्टी एंथम बज रहा था उसके पीछे संबंधित वार्ड के पार्षद के नेतृत्व में वार्ड के नागरिकों और नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा घर घर से मिट्टी और चावल अमृत कलश में एकत्रित कर नागरिकों ने पंच पण की शपथ ली जिसमें भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपना को सरकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे। देश की समृद्धि विरासत पर गर्व करेंगे, भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे, नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे।
विभिन्न स्थानों पर नागरिकों ने उत्साह के साथ मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत निकाली जा रही अमृत कलश यात्रा के दौरान श्रद्धा, देशभक्ति की भावना के साथ चावल और मिट्टी देकर स्वागत किया।
यात्रा में नोडल अधिकारी श्री विजय दुबे, सहायक यंत्री श्री संजय तिवारी ,सहायक नोडल अधिकारी श्री बृजेश तिवारी , संबंधित वार्ड के उपयंत्री बबलैश साहू सहित वार्डों के करसंग्राहक और वार्ड दरोगा उपस्थिति थे ।
बुधवार दिनांक 13 सितंबर को कृष्णगंज वार्ड, वृंदावन वार्ड, गोपालगंज वार्ड, शिवाजीनगर वार्ड में अमृत कलशयात्रा निकाली जाएगी