इंदौरभोपालसागर

 शासन के निर्देशानुसार अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नगर निगम द्वारा की जा रही है विभिन्न गतिविधियॉं:ः

22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर स्व सहायता की महिलाएं मंगल गीत गाकर कार्यक्रम दीपावली पर्व की तरह मनाने के लिए लोगों को कर रही हैं प्रेरित

सागर/न.नि./दिनांक 19 जनवरी 2024 / शासन आदेशानुसार नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नगर निगम द्वारा विभिन्न गतिविधियॉं की जा रही है, जिसके सार्वजनिक एवं आवासीय क्षेत्रों में नागरिकों की भागीदारी से सफाई अभियान प्रारंभ कर सभी मंदिरों एवं उनके आसपास स्थानीय नागरिकों , जनप्रतिनिधियों व जनभागीदारी से प्रतिदिन स्वच्छता अभियान चलाकर कचरे को तत्काल वाहन द्वारा उठवाकर भेजा रहा है। इसके साथ ही 22 जनवरी को सागर शहर के सभी मंदिरों और नदी एवं जलाशय पर प्रकाश व्यवस्था कर दीपदान का आयोजन किया जायेगा। जिसके लिये नागरिकों की अधिक से अधिक भागीदारी हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 14 जनवरी से 22 जनवरी तक  विशेष सफाई और प्रकाश की व्यवस्था विशेषकर मंदिरों के आस-पास, मुख्य मार्गाे एवं शासकीय भवनों के आसपास की जा रही है ताकि नागरिकों में सफाई के प्रति जागरूकता बढ़े और उन्हें इस अभियान से जोड़ा जाये ताकि वह अपने घरों के आसपास स्वच्छता बनाये रखें और धार्मिक तथा सार्वजनिक महत्व के भवनों के आसपास सफाई और उनके संरक्षण  में अपना सहयोग करें ।
22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के दिन सागर नगर में दीपावली  जैसा त्यौहार मनाने के लिए राष्ट्रीय आजीविका मिशन स्व सहायता समूह की महिलाएं प्रत्येक वार्ड ,में जाकर महिलाओं और आम नागरिक को प्रत्येक घर एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के द्वार पर दीपक जलाने और आतिशबाजी करने के लिए प्रेरित कर रही है साथ ही घर के आंगन में रंगोली बनाकर भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को गरिमा पूर्ण तरीके से मनाने का निवेदन कर रही हैं । मंदिरों और घरों में प्राण प्रतिष्ठा के समय मंगल गीत गाकर प्रभु श्री राम का स्वागत करने के लिए घर-घर संपर्क कर रही है इसमें स्थानीय नागरिक और महिलाएं भी भाग ले रहे हैं और  प्राण प्रतिष्ठा की समारोह को गरिमा के साथ मनाने का संकल्प ले रहे हैं।
निगमायुक्त ने निर्देष दिये है कि स्थानीय कलाकारों एवं संस्थाओं के सहयोग से वार्डाे सार्वजनिक स्थलों, चौराहों पर श्रीराम-जानकी से संबंधित चित्र, षिल्प, लघु झांकी का आयोजन, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक परिचर्चा, नृत्य नाटिका , भजन संध्या का आयोजन करने, उच्च शिक्षा संस्थानों में श्रीराम के प्रसंगों पर परिचर्चा, जिला प्रषासन के सहयोग से प्रमुख स्थानों पर श्रीराम कथा के प्रमुख प्रसंगों की नाटिकाओं का मंचन, सभी सार्वजनिक शौचालयों में साफ सफाई, बढे हुये पौधों की सफाई एवं कटिंग के साथ ही समस्त आयोजन जीरो वेस्ट, अवधारणा पर आधारित होंगे जिनमें सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलीथीन आदि का पूर्ण प्रतिबंध होगा।
महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी, निगमाध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार एवं नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने नागरिकों से अपील की है कि 22 जनवरी को अयोध्या भगवान श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर सभी लोग अपने अपने घरों / प्रतिष्ठानों पर दीप जलाकर एवं प्रकाश व्यवस्था कर दीपावली त्यौहार की तरह मनायें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button