*सागर /शासन के निर्देशानुसार 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक नगर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया । जिसमें समस्त जोन प्रभारियों द्वारा अपने-अपने वार्डों के अंतर्गत नागरिकों और सामाजिक संगठनों के समन्वय से आवासीय एवं सार्वजनिक क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान और स्वच्छता संबंधी जागरूकता गतिविधियां चलाई गई । साथ ही क्लीन टॉयलेट कैंपेन अभियान के तहत सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों की विशेष सफाई और नागरिकों को उनकी व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन में सहभागिता निभाने जागरूक किया गया।
इस संबंध में नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देश अनुसार जोन प्रभारियों और वार्ड दरोगाओं को शासन की गाइडलाइन अनुसार शौचालय एवं यूरेनल की विशेष सफाई कर इनका उपयोग करने वाले नागरिकों को शौचालय में सफाई व्यवस्था बनाये रखने के प्रति जागरूक किया गया साथ ही वार्डों में नागरिकों को अपने घर के आसपास स्वच्छता बनाए रखने हेतु जागरूक किया गया ।