शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर 27वें दिन वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया। सोमवार को फिल्म ने हिंदी में 1.20 करोड़ की कमाई की, वहीं अन्य भाषाओं ने 5 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसी के साथ सभी भाषाओं को मिलाकर पठान ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर करीब 516 करोड़ की कमाई कर ली है।
500 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली फिल्म बन गई पठान
पठान सबसे तेजी से 500 करोड़ की कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है। इससे पहले 2016 में रिलीज हुई फिल्म दंगल का डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 374.43 करोड़ रहा था। हालांकि, दंगल का ये रिकॉर्ड पठान काफी पहले ही तोड़ चुकी है।
पहले हफ्ते सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है पठान
पठान ने अपने पहले हफ्ते में ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 318 करोड़ था। इससे पहले केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन ने पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई की थी, वहीं दूसरे नंबर पर बाहुबली 2 रही थी।
पठान ने पहले दिन ही बनाया था रिकॉर्ड
रिलीज के पहले दिन ही दिन पठान ने 55 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस बंपर ओपनिंग की थी। इससे पहले ये रिकॉर्ड केजीएफ 2 के नाम था, जिसके हिंदी वर्जन ने पहले दिन 53.95 करोड़ का कलेक्शन किया था। हालीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम ने रिलीज के पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 53.35 करोड़ का कलेक्शन किया था। पठान ने रिलीज के साथ ही ये सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए।