सीएम राइज स्कूल के निर्माण कार्यों की लगातार करें मॉनिटरिंग
सागर/ संभागायुक्त डा. वीरेंद्र सिंह रावत ने सीएम राइज स्कूल के निर्माण कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। डाटा एंट्री न होने की स्थिति में अशासकीय विद्यालयों की मान्यता को निलंबित करने एवं पांचवी, आठवीं मे फैल होने वाले छात्रों की जुलाई में परीक्षा लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी शालाओं की भूमि, भवन का नाम राजस्व रिकॉर्ड में अंकित करने की कार्यवाई कराएं।
संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत आज स्कूल शिक्षा विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक ले रहे थे ।इस अवसर पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग मनीष वर्मा, समस्त जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के परियोजना अधिकारी एवं जिला प्रोग्रामर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
संभागीय समीक्षा बैठक में संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने निर्देश दिए कि संभाग में बन रही सीएम राइज स्कूलों के प्राचार्य लगातार मानिटरिंग करें एवं प्रगति से अवगत कराएं ।सभी प्राचार्य उक्त विद्यालयों में शासन के निर्देशानुसार गतिविधियां संचालित कराएं ।उन्होंने कहा कि सीएम राइज विद्यालय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना है।
उन्होंने कहा कि मानिटरिंग करते समय गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जावे। उन्होंने कहा कि कक्षा पांचवी एवं आठवीं के परीक्षा परिणाम में जो विद्यार्थी फैल होंगे, उनकी परीक्षा जुलाई माह में आयोजित करें। जिसके लिए रिमेडियल कक्षाएं संचालित कराएं। इसी प्रकार कक्षा 9 एवं 11वीं में अनुत्तीर्ण छात्रों के लिए रिमेडियल कक्षाएं प्रारंभ करें। संभागायुक्त डॉ. रावत ने संभाग में गणवेश वितरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि सभी जिलों के विद्यार्थियों को गणवेश वितरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 16 जून से नवीन सत्र प्रारंभ हो रहा है, जिसमें नामांकन प्रक्रिया को शत-प्रतिशत करें और प्रवेश उत्सव के लिए तैयारियां आरंभ कराएं। उन्होंने कहा कि सभी शासकीय एवं निजी विद्यालयों की विद्यार्थी प्रोफाइल अपडेशन का कार्य प्राथमिकता के साथ किए जाएं।
संभागायुक्त डॉ. रावत ने कहा कि अभी ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहा है। अवकाश के दौरान सभी संस्था प्राचार्य जिनकी भवन, भूमि राजस्व रिकॉर्ड में अंकित नहीं है, वे प्राचार्य अपने अपने शाला भवन एवं भूमि को राजस्व रिकॉर्ड में अंकित कराने की कार्रवाई शुरू करें।
उन्होंने शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित अन्य गतिविधियों का शत-प्रतिशत कार्य प्रगति पर न होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की एवं संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग को निर्देशित किया कि संबंधित संस्था प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी करें। नोटिस का जवाब संतोषप्रद न होने पर शासकीय विद्यालयों के प्राचार्य पर अनुशासनात्मक कार्रवाई एवं निजी विद्यालयों की मान्यता निलंबित करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें ।
संभागायुक्त डॉ. रावत ने शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित गतिविधियों की समीक्षा की ,जिसमें सागर जिले में यूडाइस पोर्टल पर पेंडिंग शालाओं द्वारा स्टूडेंट डाटा बेस की एंट्री निर्धारित समय सीमा में पूर्ण नहीं करने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई।
संभाग आयुक्त डॉ रावत के निर्देशानुसार संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग मनीष वर्मा ने संबंधित संस्थाओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में उक्त कार्यवाही पूर्ण करने हेतु पेंडिंग प्राइवेट शालाओं प्रमुख/प्रभारी को निर्देश दिए है ।
इसी प्रकार संयुक्त संचालक लोक शिक्षण डॉ. वर्मा ने पेंडिंग शासकीय शालाओं के प्रमुख/प्रभारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ करने हेतु “कारण बताओ सूचना पत्र“ जारी किए है। उन्होंने बताया कि समीक्षा बैठक में संभागायुक्त डॉ. रावत ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि 113 शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय 218 अशासकीय विद्यालय की संस्था प्रमुखों को नोटिस जारी करें। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण डॉक्टर मनीष वर्मा ने बताया कि संभाग आयुक्त के निर्देश के बाद निजी विद्यालयों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं और कार्य प्रगति पर न होने पर 2017 के नियम 11 के तहत मान्यता निलंबित करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।