सागर/डॉ. सर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय छात्रावास में भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा हटाये जाने व पुराने स्टैट बैंक के सामने बने प्राचीन हनुमान मंदिर को नगर पालिका मकरोनिया द्वारा हटाए जाने से आक्रोशित शिवसैनिकों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए ए.एस.पी. संजीव कुमार को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में उल्लेखित है कि सागर विश्वविद्यालय प्रशासन गत कई दिनों से हिन्दू धार्मिक भावनाए आहत कर सनातन धर्म व संस्कृति का मजाक उडा रहा है। हाल ही में विश्वविद्यालय छात्रावास में प्रतिवर्ष रखी जाने वाली श्री गणेश जी की प्रतिमा को छात्रावास से हटाने की घटना को अंजाम देने वाला वि.वि. प्रशासन इसके पूर्व श्रीराम नवमी पर जब समूचे देश में राष्ट्रीय अवकाश घोषित था तब विश्वविद्यालय में रामनवमी की छुट्टिया रद्द कर दी थी। साथ ही विश्वविद्यालय की कक्षाओं में नमाज पढने जैसी घटनाओं को प्रशासन ने संरक्षण देकर डॉ. सर हरीसिंह गौर के विश्वविद्यालय की गरिमा को खंण्डित करने का प्रयास कर धार्मिक सौहार्द बिगाडने का कार्य किया। शिवसेना जिला प्रमुख दीपक लोधी ने कहा कि कि स्टैट बैंक के सामने वार्ड नं. 7 में बना वर्षों पुराना प्राचीन हनुमान मंदिर को नगर पालिका मकरोनिया ने क्षतिग्रस्त कर हिन्दू भावनाओं को आहत किया है। दोषी अधिकारियों पर सामाजिक सौहार्द बिगाडने का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए। शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने विश्वविद्यालय प्रशासन के तानाशाही सनातन धर्म विरोधी रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि डॉ. गौर ने विश्वविद्यालय की स्थापना सामाजिक सौहार्द को बिगाडने के लिए नहीं की थी। लेकिन वर्तमान में विश्वविद्यालय प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी आए दिन तुगलकशाही आदेश जारी कर सनातन धर्म संस्कृति पर प्रहार कर रहे है। उन्होनें गणेश प्रतिमा को हटाने वाले दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की। शिवसैनिकों की रैली कालीचरण चौराहे से प्रारंभ हुई जो पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन के रूप में परिवर्तित हुई। ज्ञापन सौपने वालों में हरवंश गिरी गोस्वामी, महादेव प्रसाद दुबे, हेमराज आलू, विकास यादव, सचिन जैन, शुभम संसिया, शंशाक रावत, कार्तिक भार्गव, अजय बुंदेला, मयंक रजक, के.पी. राजपूत, रवि राजपूत, शिवम पंडित, रोहित ठाकुर, विवेक विश्वकर्मा, शुभम गंधर्व, जगमोहन प्रजापति, रवि राज, राजा सेन, अनुराग, अभिषेक, नीलेश, नितिन, सुमित, संदीप कलावत, बृजेन्द्र पहलवान, राहुल विटठल, नितिन सहित अनेक शिवसैनिक उपस्थित थे।