जबलपुरभोपालसागर

शिविरों में शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हितग्राहियों की उमड़ी भीड़

विकसित भारत संकल्प यात्रा के चौथे दिवस सिंधी धर्मशाला सिविल लाइन एवं संजीवनी विद्यालय तिलकगंज में लगाए गए शिविरों में केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित  नागरिकों को लाभांवित करने की कार्रवाई की गई


सागर, / नगर निगम क्षेत्र में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा  नगर के आठ दस वार्डों के मध्य दो स्थानों पर शिविरों को आयोजित कर नागरिकों को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है और जो नागरिक योजनाओ के लाभ से वंचित हैं उन्हें लाभ दिलाने के लिए आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं।  जो नागरिक योजनाओं का लाभ ले चुके हैं उनकी सफलता की कहानी उन्हीं की जुवानी सभी को मंच के माध्यम से सुनाई जा रही है ताकि अन्य पात्र व्यक्ति भी इन योजनाओं से जुड़कर लाभ प्राप्त कर सकें और योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ हितग्राहियों तक पहुंच सके। इसी क्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के चौथे दिन सिंधी कैंप धर्मशाला इंद्रानगर वार्ड एवं संजीवनी बाल विद्यालय तिलकगंज वार्ड में शिविर आयोजित कर पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिए आवेदन प्राप्त किए।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का चौथे दिन शुभारंभ श्री गौरव सिरोठिया, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन से अहिरवार , नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी,पार्षद गण एवम् जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।

शिविर के प्रारंभ में सभी अतिथियों द्वारा नागरिकों एवं हितग्राहियों को भारत को 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई गई और आई ई सी बेन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का देश को समृद्ध और केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजाओं की जानकारी वीडियो फिल्म के माध्यम से नागरिकों को दिखाई गई ।
इस अवसर पर  श्री गौरव सिरोठिया ने कहा कि सरकार जनता की, गरीब की ,आम व्यक्ति की, शोषित वंचितों की सरकार हैं । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं ताकि हर वंचित व्यक्ति को इन योजनाओं के लाभ से लाभान्वित किया जा सके । हर गरीब की स्वयं की छत हो इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, गांव की महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन प्रदान किए जा रहे हैं ताकि माताओं- बहनों को धुएं से मुक्ति मिले । उन्होंने समस्त योजनाओं के पात्र व्यक्तियों से इन योजनाओं का लाभ लेने की अपील की, साथ ही नागरिकों से भी अनुरोध किया कि अगर उनके आसपास कोई भी योजना का पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित हो तो ऐसे व्यक्तियों को शिविर में लाकर लाभ दिलाए ।

महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले साढ़े नौ वर्षों के भीतर देश में जो परिवर्तन आया है, उससे दुनिया में भारत का जो सम्मान बढ़ा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में हुए विकास योजनाओं के चलते ही यह संभव हो सका है देश की सबसे बड़ी जाति गरीबी है इसीलिए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सरकारी योजनाओं का लाभ सबसे पहले गरीबों को समर्पित करने में जुटे हैं। देश और प्रदेश की सुरक्षा, समृद्धि और तरक्की मोदी की गारंटी है प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित देश 2047 में बनने जा रहा है और अमेरिका, जापान, इंग्लैंड, जर्मनी आदि देशों की श्रेणी में आ जाएगा। सरकार की सभी लाभकारी  योजनाओं से आज जन-जन को लाभ मिल रहा है। पिछले 5 वर्ष से चल रही गरीबों को फ्री राशन योजना को भी आगे बढ़ाया गया है। चाहे राशन हो, आवास या रोजगार स्वरोजगार से जोड़ने का विषय भाजपा सरकार ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं बनाई हैं। इन योजनाओं से अभी भी जो लोग किसी कारण से वंचित रह गए हैं या पात्र होते हुए भी उन्हें लाभ नहीं मिल सका है उन्हीं के लिए यह विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। जिसमें नगर निगम में अलग-अलग स्थान पर यह शिविर लगाए जा रहे हैं। जिनके माध्यम से लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उनकी पात्रता के अनुसार दिया जाएगा। आप सभी तो इनसे लाभान्वित हों ही, शहर के अपने अन्य परिचित पात्र लोगों को भी इस प्रकार के शिविर में शामिल होने की लिए भी बताएं ताकि वे भी लाभान्वित हो सकें। प्रधानमंत्री श्री मोदी  के नेतृत्व भारत सरकार और प्रदेश की सरकार  हर वर्ग के कल्याण के उत्थान के लिए पूर्णतः संकल्पित है।
इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की सोच थी कि दरिद्र की सेवा ही नारायण सेवा है इसीलिए हाल ही में संपन्न हुए चुनाव के बाद वंचित व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ देने के लिए यह  विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है ताकि घर घर जाकर लोगों को योजनाओं के लाभ से लाभान्वित किया जा सके।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से  केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित पात्र हितग्रहियों को लाभान्वित किया जा रहा है इसलिये नागरिकों से अपील है कि वे शिविर के माध्यम से शिविर में आकर योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन करें ताकि उन्हें शासन की योजनाओं के लाभ से लाभान्वित किया जा सकें।
इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने कहा कि  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि समाज के अन्तिम व्यक्ति तक उनके हित में चलाई जा रही योजनाओं के लाभ से शत प्रतिशत लाभान्वित किया जाए ताकि देश का हर नागरिक देश को आत्म निर्भर राष्ट्र बनाने में सहयोगी बनें, उन्होने उज्ज्वला योजना, स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमन्त्री स्वरोजगार योजना जैसी जनकल्याण कारी योजनाओं को चलाकर गरीब और कमजोर व्यक्ति को आर्थिक और सामाजिक रूप से संपन्न करने का कार्य किया है।
तिलक गंज वार्ड पार्षद शैलेश केसरवानी ने कहा की विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत नगर में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जिनमे सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के पात्र हित ग्राहियों से आवेदन लेकर हित लाभ उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जा रही है इसलिए नागरिक गण जो योजनाओं के लिए पात्र हो बह अपना आवेदन शिविरों में जमा करें ताकि उन्हे शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके।
शिविर में क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ममता तिमोरे, श्री हरिराम सिंह ठाकुर, श्री नवीन, रिशांक तिवारी  रितेश मिश्रा  पार्षद धर्मेंद्र खटीक, शैलेश केशरवानी, सबिता जिनेश साहू, रोशनी वसीम खान, नरेश यादव, नरेश धानक, डब्बू साहू, रामू ठेकेदार, अंशुल सिंह परिहार एवं बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।
20 दिसंबर  को प्रातः 11बजे से 2 तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोराजी स्कूल लक्ष्मीपुरा वार्ड एवं दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक श्री साईं मंदिर गुरु गोविंद सिंह वार्ड में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button