सागर /सागर जिले के बिलहरा के हरदौल वार्ड के फल विक्रेता आकाश पटेल साईकिल पर फल बेचते थे। सुबह थोडे़ फल खरीदकर दिनभर उसे बेचता था। फिर उसे नगर निगम से ऋण योजना का मालूम पड़ा। उसने आवेदन किया। बैंक मैनेजर द्वारा उसका कार्य देखकर ऋण स्वीकृत कर दिया गया। अब वह हाट बाजार में ग्रीन जोन में अपना व्यवसाय करने लगा है। अब उसके पास पर्याप्त मात्रा में थोक सब्जी रहती है। दिनभर में 400-500 रू. की सब्जी बिक जाती है, जिससे उसके परिवार का पालन पोषण अब अच्छे से होने लगा है। आकाश कहता है कि इस योजना का लाभ लेने से वह और उसका परिवार भी खुश है।
Related Articles
बीएलओ प्राथमिक शिक्षक श्री इरफान को कर्तव्य पर उपस्थित न होने पर किया गया निलंबित, जिला निर्वाचन अधिकारी की बड़ी कार्रवाई
April 18, 2024
दमोह घटना के दोषियों पर होगी कड़ी कार्यवाही – मुख्यमंत्री डॉ. यादव मजिस्ट्रियल जाँच के निर्देश
February 6, 2024
श्री शुक्ल 6 फ़रवरी को ग्वालियर और मुरैना के प्रवास में रहेंगे
February 6, 2024