सफलता की कहानी
पीएम स्वनिधि योजना से सिलाई का काम करने वाले देवेंद्र की पहले से स्थिति बेहतर हो चुकी है
सागर /सागर जिले के शाहपुर के वार्ड क्रमांक 5 में रहने वाले और सिलाई का कार्य करने वाले देवेंद्र सैनी सिलाई की दुकान संचालित करते हैं। पिछले कोरोना काल के दौरान उनकी सिलाई की दुकान न चलने से आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। व्यवसाय न चलने से परिवार का भरण पोषण में भी समस्या हो रही थी। तभी केंद्र सरकार की पहल पर शुरू हुई पीएम स्वनिधि योजना के तहत उन्होंने नगर परिषद शाहपुर में ऋण हेतु आवेदन फॉर्म जमा किया। ऑनलाइन फॉर्म जमा करने और दस्तावेज यूनियन बैंक में जमा करने के बाद बैंक द्वारा उन्हें ₹20000 का ऋण प्राप्त हुआ। प्राप्त ऋण राशि से सिलाई की दुकान चलने लगी और डांवाडोल हो चुकी आर्थिक स्थिति भी पहले से बेहतर हो गई । पीएम सेवा निधि योजना अंतर्गत जो बैंक लोन प्राप्त हुआ था, उसकी किस्त भी बैंक में जमा करने के बाद अपने परिवार का आर्थिक रूप से सहयोग करने में भी देवेंद्र सफल रहा है। केंद्र सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना और राज्य सरकार की त्वरित कार्यवाही से देवेंद् पीएम स्वनिधि योजना में जहां ऋण प्राप्त करने में सफल रहा, वहीं दूसरी ओर नियमित बैंक की किस्त जमा करने के बाद अपने परिवार का आर्थिक रूप से सहयोग करने में भी सक्षम सिद्ध हुआ। देवेंद्र वर्तमान में प्रतिदिन 300 से 400 रुपए कमा रहा है ।अब उसकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो चुकी है।