सागर
सफलता की कहानी-गृह प्रवेश कराया
पक्का मकान बन जाने से प्रसन्न है संतोष रानी विकास यात्रा में राजस्व मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही को
सागर/हर व्यक्ति का एक सपना होता है कि उसका पक्का मकान हो। ऐसा ही सपना सागर जिले के विकासखंड जैसीनगर के ग्राम पंचायत जेरा निवासी श्रीमती संतोष रानी का था। उनका प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्का मकान बनकर तैयार हो गया है। विकास यात्रा के दौरान राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिह राजपूत ने श्रीमती संतोष रानी को गृह प्रवेश करवाया। राजस्व मंत्री श्री राजपूत उन्हें बधाई दी और गृह प्रवेश के दौरान प्रवेश द्वार पर लगे रिबन को श्रीमती संतोष रानी के हाथों से कटवाया।
नए पक्के मकान में प्रवेश करने पर संतोष रानी और उनका परिवार प्रसन्न है। नए मकान में प्रवेश करने पर संतोष रानी ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित थे।