सफलता की कहानी रहली के हरप्रसाद ने प्रधानमंत्री स्व निधि योजना से ऋण लेकर स्वयं आर्थिक स्थिति सुधारी
सागर/ सागर जिले के रहली के वार्ड क्रमांक 3 के हर प्रसाद पटेल बस स्टैंड पर फलों का ठेला लगाता था। लेकिन उससे उसकी आमदानी अच्छी नहीं होती थी तथा व्यवसाय भी नहीं चलता था। जिससे उसकी आर्थिक स्थिति भी कमजोर हो गई थी। नगर पालिका परिषद रहली से उसे पता चला कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐसी योजना निकाली है जिसमें गरीबों को छोटे-छोटे व्यवसाय के लिए बैंक द्वारा लोन दिया जाता है। इस योजना का लाभ लेकर उसने पहले 10000 रू. का बैंक ऋण लिया फिर उसने पहले चरण का लोन चुका दिया था। फिर बैंक ने वित्तीय चरण में 20000 रू. का लोन दिया तब हरप्रसाद ने अपने व्यवसाय में ज्यादा फल रखने लगा इससे अपने व्यवसाय को बढ़ाया अब उसकी आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत हो गई है और अपने परिवार का पालन पोषण ढंग से कर रहा है प्रसाद पटेल प्रधानमंत्री का हृदय से धन्यवाद देता है जिन्होंने इस प्रकार की अच्छी योजना गरीबों के लिए चलाई है।