सफलता की कहानी
स्वनिधि योजना से मिली वित्तीय सहायता से पुरानी सिलाई मशीन नई में बदली, व्यवसाय भी चलने लगा
सागर / सागर जिले की नगर परिषद बिलहरा के वार्ड क्रमांक 4 की निवासी सपना चौरसिया पहले भी सिलाई करती थी और अब भी सिलाई करती है। परन्तु पहले और अब में अंतर है। पहले उनके पास पुरानी सिलाई मशीन होने के कारण सिलाई करने में काफी कठिनाई हुआ करती थी। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना के तहत उन्हें 10 हजार रू की वित्तीय सहायता ऋण के रूप में मिली। उन पैसों से उन्होंने एक नई सिलाई मशीन खरीदी, जिससे उन्हें अब सिलाई करने में किसी भी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता, एक दिन में चार से पांच ब्लाउज सिल लेती है। साथ ही वह घर परिवार के लिए भी समय निकाल लेती है। बच्चे कुछ नई चीज खाना चाहते है तो वह भी बना देती है। पहले मशीन अच्छी नहीं चलने से हाथ भी दुखता था और समय भी ज्यादा लगता था, लेकिन अब ऐसा नही है। पीएम स्वनिधि योजना से लाभान्वित होने पर वह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार प्रकट करती है।