सागर
सफलता की कहानी
कोरोना काल में पूंजी समाप्त होने से सुलेमान का ठप हुआ व्यवसाय पीएम स्वनिधि योजना से फिर से प्रारंभ हुआ
सागर/ सागर जिले के खुरई के नेहरू वार्ड निवासी सुलेमान राईन का व्यवसाय नेहरू वार्ड में है। कोरोना काल में उनकी पूरी पूंजी समाप्त हो गई थी। नगर पालिका द्वारा पीएम स्वनिधि योजना जिसके तहत उन्हें 10 हजार रू. की वित्तीय सहायता प्रदान की गई। इससे उन्होंने हाथ ठेले पर सब्जी बेचना शुरू किया एवं ऋण चुकता किया। तत्पश्चात उन्हें 20 हजार का ऋण मिला, जिसको चुकाने के उपरांत 50 हजार रू. का ऋण भी प्राप्त हो चुका है। अब उनकी स्वयं की दुकान खुल चुकी है। जिसके फलस्वरूप वह पूरी तरह से खुशहाल है। वह केन्द्र व राज्य सरकार का हदय से आभारी है।