समनापुर टोला रहली में विस्थापित कॉलोनी के कार्यों का हुआ निरीक्षण
सगर/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीसी शर्मा ने अधिकारियों के साथ नौरादेही अभ्यारण से समनापुर टोला में विस्थापित किये जा रहे परिवारों के निर्धारित स्थल का निरीक्षण किया ।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर श्री पी .सी .शर्मा ने बताया कि रहली के समना टोला में पायलट प्रोजेक्ट के तहत विस्थापन कॉलोनी तैयार की जा रही है जो कि मध्य प्रदेश में पहली विस्थापन कॉलोनी होगी।
श्री शर्मा ने बताया कि इस कॉलोनी में समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधा के साथ-साथ कामकाजी महिलाओं के लिए प्रशिक्षण सेंटर भी तैयार किया जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि इस कॉलोनी में सीमेंटे की सड़क, नाली, लाइट, पेयजल, स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य व्यवस्थाएं कराई जा रही हैं उन्होंने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट योजना के तहत कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर विस्थापन कॉलोनी में सभी मकान एक से रंग व एक से आकार के बनाए जाने की योजना है। इस कॉलोनी में पार्क भी तैयार किया जा रहा है।