भोपाल

समय पर कैसे होगा ई-केवायसी

जिन्हें करना है काम वह सभी हड़ताल पर

,ग्वालियर। लाड़ली बहना योजना में जिन हाथों में ई केवायसी का जिम्मा है, वही फिलहाल काम करने को तैयार नहीं हैं। आंगनबाड़ी स्टाफ से लेकर सुपरवाइजर, परियाेजना अधिकारी, सीडीपीओ, तहसीलदार, ग्राम रोजगार सहायक, पंचायत सचिव हड़ताल मोड में हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में ओलावृष्टि के कारण पटवारी सहित राजस्व अमले को शनिवार से फसलों के नुकसान का सर्वे करना है। ऐसे में अब किस स्टाफ से काम कराया जाए, फिलहाल प्रशासन के सामने यह मुश्किल है। ग्राम रोजगार सहायक शनिवार से वापस आ सकते हैं, लेकिन यह तय नहीं है। निजी आपरेटरों और वालेंटियरों से थोड़ा बहुत काम योजना के केवायसी का कराया जा रहा है। इसके अलावा सर्वर डाउन को लेकर अलग परेशानी है, बार-बार डाउन होने से महिलाएं व उनके स्वजन खुद और सीएससी सेंटर-एमपी आनलाइन पर केवायसी नहीं कर पा रहे हैं। यहां यह बता दें कि लाड़ली बहना योजना के तहत 25 मार्च तक ई-केवायसी का काम होना है, जिसमें समग्र पोर्टल पर केवायसी कराना है। इसके साथ ही इसी अवधि तक बैंकों में महिलाओं को आधार से खाता लिंक कराना है, क्योंकि आधार से लिंक वाले खाते में ही डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के तहत एक हजार रुपये की राशि आएगी। जिलेभर में प्रशासन व निगम के माध्यम से शिविर लगाए जा रहे हैं और अमले को ट्रेनिंग भी दी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button