सागर/ आज जब अयोध्या से भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण चल रहा था तब सागर के वृंदावन बाग मंदिर में भी अयोध्या जैसी अनुभूति हो रही थी। संपूर्ण सागर राममय हो गया था। सभी एक अनूठे आनंद का अनुभव कर रहे थे। इन अभूतपूर्व क्षणों को सभी ने अपने ज़ेहन में सदा के लिए बसा लिया।
अयोध्या धाम में भगवान श्री राम के नवनिर्मित मंदिर भवन में प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सागर के वृंदावन बाग में जिले का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था जहां खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, वृंदावन बाग के महंत श्री नरहरि दास जी, डा. सुशील तिवारी, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कार्यक्रम के पूर्व में मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने वृंदावन मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। उन्होंने हाथ में त्रिशूल, डमरू लेकर जय श्री राम के नारे भी लगाए। उन्होने जिले की सुख समृद्धि एवं उन्नति के लिए हवन भी किया। अयोध्या में भगवान श्री राम जय नवीन मंदिर में विराजमान हो रहे थे उसी समय सागर के वृंदावन बाग मंदिर में कार्यक्रम में मौजूद सभी जनप्रतिनिधि अधिकारी ने जय श्री राम के नारे लगाये एवं उसी समय मंत्री श्री राजपूत सहित सभी भक्तों की आंखें भी नम हो गई थी। मंदिर प्रांगण में पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ आतिशबाजी एवं ढोल नगाड़े और रमतूला भी बज रहे थे।
इस अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र की धर्मपत्नी श्रीमती अनुश्री जैन, श्री यश अग्रवाल, श्री श्रीकांत जैन, श्री श्याम तिवारी, श्री जगन्नाथ गोरिया, श्रीमती प्रतिभा, श्रीमती मेघा दुबे, श्री सुनील देव, डॉक्टर जी, एस चौबे, डॉक्टर आशुतोष गोस्वामी, पार्षद श्रीमती संध्या जैन, श्री रुपेश यादव, श्री मनीष चौबे, श्री पप्पू फसकेले, अपर कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में मथुरा वृंदावन से आए संत धर्मावलंबी मौजूद थे।