सागर जिले के दमोह लोकसभा क्षेत्रांतर्गत विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण दिनॉक 18 अप्रेल से प्रारम्भ
सागर/
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु सागर जिले में दमोह लोकसभा के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र बंडा, देवरी व रहली के मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण दिनॉक 18 अप्रेल से 20 अप्रेल 2024, समय पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 5 बजे तक आयोजित किया जा रहा है । इस प्रशिक्षण में कुल 931 दल भाग लेंगें । ज्ञात हो कि प्रत्येक मतदान दल में एक पीठासीन अधिकारी व तीन मतदान अधिकारी होते हैं । विधानसभा क्षेत्र रहली के मतदान दलों का प्रशिक्षण शास. ज्ञानोदय विद्यालय, तिली, सागर में होगा । रहली में कुल दलों की संख्या 330 है। देवरी विधानक्षेत्र के मतदान दलों का प्रशिक्षण शास. पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, सागर में आयोजित है । देवरी में कुल दलों की संख्या 281 है । विधानसभा क्षेत्र बंडा के मतदान दलों का प्रशिक्षण शास. कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, सागर में आयोजित किया गया है । बंडा में कुल दलों की संख्या 320 है । प्रत्येक प्रशिक्षण स्थल पर डाकमतपत्र से मत अंकित करने हेतु 01-01 फ़ैसेलिटेशन सेंटर (सुविधा केंद्र) भी स्थापित किए गए हैं । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सागर श्री दीपक आर्य ने समस्त प्रशिक्षणार्थियों से अपील की है कि वे प्रशिक्षण के दौरान अपनी सभी शंकाओं क समाधान कर लें। प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम-व्हीव्हीपैट का परिचालन, मॉक पोल व मॉक पोल के पश्चात सीलिंग, पीठासीन अधिकारी द्वारा भरे जाने वाले समस्त प्रपत्रों को अच्छे से समझ लें । इसके अलावा वे ‘निर्वाचन कर्तव्य प्रमाणपत्र’ का भी उपयोग करने हेतु आवेदन करें । साथ ही यह भी जानें कि यदि कोई मतदान कर्मी मतदान केंद्र में ‘निर्वाचन कर्तव्य प्रमाणपत्र’ के माध्यम से मत अंकित करना चाहे तो उसकी सम्पूर्ण प्रक्रिया क्या होगी । श्री आर्य ने समस्त मतदान कर्मियों से प्रशिक्षण में उपस्थित रहने की अपेक्षा करी है अन्यथा कि स्थिती में अनुपस्थित कर्मियों पर उचित अनुशासनात्मक कार्यावाही की जावेगी ।