सागर
स्वच्छता की पाठशाला 20 मार्च 2023 को:ः
सागर / शासन के निर्देशानुसार नगर निगम सागर द्वारा दिनांक 20 मार्च 2023 को प्रातः 11 बजे से महाकवि पद्माकर सभागार मोती नगर चौराहा में स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यशाला में निकायों में औपचारिक, अनौपचारिक रूप से जुड़े सफाई मित्र, प्रसंस्करण इकाइयों पर कार्य करने वाले सफाई में सीवेज सेप्टिक टैंक क्लीनिंग से जुड़े सफाई मित्र, कचरा संग्रहण वाहनों के वाहन चालक का सहयोगी आदि को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की गतिविधियों के संबंध में प्रशिक्षण एवं साफ सफाई की नवीन प्रणाली और मशीनीकरण के प्रभाव के बारे में जानकारी दी जाएगी।
कार्यषाला में महापौर , निगमाध्यक्ष, पार्शदगण, जनप्रतिनिधिगण एवं निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेगें।