
*सागर / नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों को लेकर सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को लेकर जारी की गई नई टूलकिट के अनुसार कार्य करे। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वच्छ सर्वेक्षण से संबंधित जमीनी स्तर के साथ दस्तावेजीकरण के जो कार्य शेष बचे हैं उन्हें पूर्ण किए जाएं साथ ही सभी जोन प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत टूल किट अनुसार कोई भी कार्य लंबित न रहे इसकी समस्त इंजीनियर और जोन प्रभारी मॉनिटरिंग करें और लंबित होने पर उसे तुरंत उसे पूर्ण कराएं । इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसलिए सर्वेक्षण की तैयारियों को लेकर प्रतिदिन इंजीनियर भी वार्डों में जाकर कार्यों की निगरानी करें ।