स्वरोजगार योजना से मिले ऋण से प्रियंका के जनरल स्टोर की दुकान बनी जीविकोपार्जन का साधन
सफलता की कहानी
सागर/सागर जिले के गढ़ाकोटा के राम वार्ड निवासी प्रियंका सैनी एक गरीब परिवार की बहू है। प्रियंका की छोटी सी जनरल स्टोर की दुकान है। इस दुकान से उनका जीवकोपार्जन अच्छी तरह से नहीं हो पा रहा था। तभी उन्हें नगर पालिका में पदस्थ सीईओ द्वारा स्वरोजगार योजना के तहत मिलने वाली वित्तीय सहायता के बारे में बताया गया। तब प्रियंका ने दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्व रोजगार योजना अंतर्गत ऋण के लिए आवेदन किया। प्रियंका को सेन्ट्रल बैंक, गढ़ाकोटा द्वारा 2 लाख रू. का लोन स्वीकृत कर प्रदान किया गया। जिसके फलस्वरूप प्रियंका सैनी की आर्थिक स्थ्ति में अब काफी सुधार आ गया है। अब रोजगार देने वाली व्यावसायी बन गई है। प्रियंका कहती है। कि व्यवसाय बढ़ने से मेरे परिवार का पालन पोषण अच्छे से हो रहा है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की हदय से आभारी हूं।