सागर

हर वर्ग को मिल रहा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ  – श्री हीरा सिंह राजपूत

सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सागौनीभाट, जोतपुर, मेढ़की, बेरखेड़ीगुंसाई, केशलोन, चोका पहुंची विकास यात्रा

सागर /    शुक्रवार को सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सागौनीभाट, जोतपुर, मेढ़की, बेरखेड़ीगुंसाई, केशलोन, चोका पहुंची विकास यात्रा जहां जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत ने लाखों के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करते हुये क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना, संबल कार्ड, आयुष्मान कार्ड वितरित किये।
इस अवसर श्री राजपूत ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुये कहा कि विकास यात्रा हर्षोल्लास और उमंग के साथ गांव गांव पहुंच रही है जनता में यह उत्साह मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में किए गए जनकल्याण और विकास कार्यों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है जिसका परिणाम है कि मातृशक्ति निरंतर आगे बढ़ रही है और विभिन्न क्षेत्रों में देश प्रदेश को विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व प्रदान कर रही है। श्री राजपूत ने कहा कि प्रदेश में बेटियों के सुरक्षित भविष्य के निर्माण के लिए जहां लाड़ली लक्ष्मी योजना संचालित हो रही है तो वहीं अब हमारी बहनों के सशक्तिकरण के लिए लाडली बहना योजना संचालित की जाएगी जिसमें प्रतिमाह 1 हजार रूपये बहनों के खातों में पहुंचेगे इस प्रकार वर्ष में 12 हजार रूपये बहनों के खातों में भाजपा की सरकार पहुंचायेगी। गरीब, निम्न मध्यमवर्गीय परिवार की प्रत्येक बहन को योजना का लाभ मिलेगा। श्री राजपूत ने कहा कि हमारा संकल्प है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे सभी पात्रों को लाभान्वित किया जाएगा उन्होंने कहा कि अब हम प्रगतिशील और विकसित मध्यप्रदेश का निर्माण कर रहे हैं सभी गरीबों के सर पर पक्का छत, आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क इलाज, सौभाग्य योजना के तहत लाइट, मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना के तहत भूमिहीन परिवारों को आवास पट्टे, कठिन समय में आर्थिक सहायता के लिए संबल योजना जैसे अनेक योजनाएं प्रभावी ढंग से धरातल पर संचालित हो रही है श्री राजपूत ने आग्रह कर कहा कि अगर कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित रहा है तो उसकी जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारियों को दी जाए ताकि उन्हें शीघ्र योजना से लाभान्वित किया जा सके।
सुरखी में के हर गांव में शहरों जैसी मिल रहीं सुविधायें
श्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में चारों तरफ विकास कार्य किये जा रहे है हर गांव में पक्की सड़क अस्पताल, स्कूल जैसी मूलभूत सुविधायें तो है हीं इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव में पाईप लाईन से पानी पहुंचाया जा रहा है हर घर के सामने टोंटी लगाकर पानी की व्यवस्था की जा रही है। शहरों जैसी सुविधा हमारे सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव तक पहुंचाई जा रही है क्षेत्र में हर व्यक्ति के लिये शासकीय योजनाओं से जोड़ने का काम किया जा चुका है हर व्यक्ति शासन की योजनाओं से जुड़कर निःशुल्क खाद्यान, लाड़ली लक्ष्मी योजना, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास जैसी कई योजनाओं से कहीं ना कहीं पात्रता के आधार पर जोड़ा गया है।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष रामबाबू सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष धीरज सिंह विश्वनाथ राय, मोहित राय सहित शासकीय अधिकारी, कर्मचारी सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button