सागर/ विगत माह सागर जिले के विभिन्न तहसीलों में हुई ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों के सर्वे के उपरांत भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर शीघ्र ही शासन से प्राप्त होते ही 30,000 से अधिक किसानों को मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी ।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि मार्च माह में सागर जिले की सागर जैसीनगर बीना खुरई रहली तहसीलों में हुई ओलावृष्टि से फसल प्रभावित हुई थी जिनका राजस्व अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं किसानों के साथ मौके पर जाकर सर्वे कार्य किया गया था।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि ओलावृष्टि होते ही मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीना के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर फसलों का अवलोकन किया था एवं निर्देश दिए थे कि 50 प्रतिषत से अधिक फसलें प्रभावित होने पर 32000 रू. हेक्टेयर के मान से मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी, इसी परिपेक्ष में प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कराया गया जिसमें सागर रहली बीना खुरई जैसीनगर के 126 ग्रामों के 30 तीस हज़ार 92 किसानों की फसलें प्रभावित हुई थी जिन की सर्वे रिपोर्ट बनाकर 8 अप्रैल 2023 को शासन के लिए भेजी गई ।
कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि सर्वे रिपोर्ट के आधार पर शासन से शीघ्र ही मुआवजा राशि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सिंगल क्लिक माध्यम से किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित की जाएगी ।
एसएलआर श्री देवी प्रसाद चक्रवर्ती ने बताया कि 5 तहसीलों के प्रभावित ग्रामों में खुरई के 41 बीना के छह रहली के पांच सागर ग्रामीण के 62 एवं जैसीनगर के 12 कुल 126 ग्राम के 30092 किसान प्रभावित हुए हैं जिन की सर्वे रिपोर्ट 8 अप्रैल 2023 को मध्यप्रदेश शासन भोपाल के लिए प्रस्तुत की गई है।