सागर, 27 अप्रैल 2023
उद्यानिकी के क्षेत्र में कार्य करने वाले कृषकां को विभिन्न प्रकार की उन्नत तकनीक से प्रशिक्षण हेतु सागर जिले के कृषकों का महाराष्ट्र के पूना स्थित विभिन्न संस्थानो की नर्सरियों में नेटहाउस एवं पॉलीहाउस पौध उत्पादन तकनीक एवं टिशु कल्चर लैब का भ्रमण किया। पूना के टिशु कल्चर एवं अंलकृत शोभायमान पौधे संपूर्ण भारत के साथ-साथ विश्व के अनेक देशों में भी निर्यात आयत भी किये जा रहे है। वर्तमान में उद्यानिकी हब भी बना हुआ है, किसानों ने रोपणियों संचालकों से उनके उत्पादन तकनीक के बारे में जानकारी प्राप्त की ज्ञातव्य है कि उक्त दल 30 अप्रैल तक पूना के विभिन्न संस्थानों में उद्यानिकी तकनीक के अवलोकन एवं भ्रमण उद्यानिकी अधिकारी श्री अश्विनी मोडे एवं श्री अशोक कुमार मलारया ग्राउविअ द्वारा कराया जा रहा है। श्री महेन्द्र मोहन भट्ट उप संचालक उद्यान ने बताया कि उच्च तकनीक सीखकर किसान अपने खेत पर पौधे तैयार करेगें।