विधायक श्री शैलेंद्र जैन की मध्यस्थता में फर्नीचर व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल की मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के साथ बैठक संपन्न
सागर/ विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने भोपाल में मध्यप्रदेश शासन के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा से सागर के फर्नीचर व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल मंडल के साथ मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि सागर में फर्नीचर क्लस्टर उद्योग की स्थापना किए जाने हेतु विधायक श्री शैलेंद्र जैन लंबे समय से प्रयासरत है। फर्नीचर क्लस्टर उद्योग स्थापित किए जाने के संबंध में व्यापारियों के मन में अनेकों भ्रांतिया थी जिनका स्थानीय स्तर पर निराकरण नहीं हो रहा था। इस संबंध में मध्यस्थता करते हुए विधायक श्री जैन ने फर्नीचर व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल की मंत्री के साथ बैठक कराई और व्यापारियों की समस्याएं रख कर उनका निराकरण कराया। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट को स्थापित करने के लिए 36 करोड़ रुपए की लागत से डेवलपमेंट किया जाएगा इसका 40 प्रतिशत राज्य सरकार अनुदान के रूप में वहन करेगी।
फर्नीचर क्लस्टर उद्योग की स्थापना से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 10000 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। शहर के मध्य स्थित लकड़ी के टालों के कारण कई बार आगजनी की घटना हो जाती हैं, जिसमे काफी नुकसान एवं जान माल का खतरा रहता है। इस प्रोजेक्ट में लकडी के टाल शहर के बाहर स्थानांतरित हो जायेंगे और यह भूमि शहर विकास में उपयोगी सिद्ध होगी। इसने लगभग 150 उद्योग स्थापित विभिन्न किस्म के फर्नीचर एवं उससे जुड़े हुए अन्य कार्य जैसे पेंट, पॉलिश, हार्डवेयर आदि के भी उद्योग स्थापित करने की संभावना है।