शिव वाटिका में लाडली बहनों ने मांगलिक गीतों के साथ किया गया वृक्षारोपण
सागर / मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के अवसर पर शासन के नगरी प्रशासन एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के निर्देशन में आज मध्यप्रदेश की 413 नगरीय निकायों में लाडली बहनों एवं अन्य के द्वारा शिव वाटिका तैयार कर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया, इसी परिपेक्ष में सागर के अटल पार्क में एक हेक्टेयर भूमि में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला के द्वारा शिव वाटिका तैयार कराई गई। जहां लाडली बहन और जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सागर नगर निगम महापौर एवं सागर के प्रथम लाडली बहन श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि आज परम सौभाग्य का दिन है जब प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के अवसर पर यह वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण से न केवल मनुष्यों को बल्कि समस्त पशु पक्षियों को भी लाभ प्राप्त होता है ।
सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने कहा कि हम सभी को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लगातार दो वर्ष तक एक-एक पौधा लगाकर नया कीर्तिमान रचा है।
विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के अवसर पर जो वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है यह अद्भुत है हमें अपने जन्मदिन एवं पूर्वजों की याद में हमेशा वृक्षारोपण करना चाहिए इससे हमें ऑक्सीजन प्राप्त होती है।
महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने कहा कि नगरी प्रशासन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा जो समस्त नगरी निकायों में शिव वाटिका तैयार कर वृक्षारोपण करने का आह्वान किया गया। इसके माध्यम से आज नगर निगम के अटल पार्क में एक हेक्टेयर भूमि में शिव वाटिका तैयार की गई और बड़े स्तर पर फलदार एवं छायादार वृक्ष का रोपण किया गया ।
नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि हमें सबको प्रकृति को संतुलन करने के लिए पौधा अवश्य लगाना चाहिए यह हमारी जीवनदायिनी होती है।
नगर निगम कमिष्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि पौधे कभी नुकसान नहीं करते जिससे हमें एवं हमारे प्रकृति को फायदा होता है वृक्ष हमेशा छाया एवं फल देते हैं साथ में ऑक्सीजन भी प्रदान करते हैं।
अटल पार्क में प्रथक स्थान पर शिव वाटिका के नाम से पार्क विकसित किया गया है जिसका उद्घाटन लाडली बहनों द्वारा विभिन्न प्रजाति के फलदार वृक्षारोपण कर किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती संध्या भार्गव, रानी दुर्गेश अहिरवार, महिला बाल विकास अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी, उपायुक्त श्री राजेश ठाकुर, श्री सचिन एवं नगर निगम के पार्षद जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।