सफलता की कहानी पथ विक्रेता राजीव प्रजापति के लिए बड़ा सहारा बनी स्व निधि योजना
सफलता की कहानी स्वामित्व योजना से निवास का मिला मालिकाना हक
सागर 1 / सागर निवासी राजीव कुमार प्रजापति प्लास्टिक के सामान बेचने का काम करता है उसके परिवार में कुल 5 सदस्य हैं छोटी सी दुकान से वह अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। लागत कम होने के कारण उसे बहुत ज्यादा आर्थिक लाभ नहीं हो पा रहा था। नगर निगम सागर के अधिकारी कर्मचारियों से उसे ज्ञात हुआ कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा फुटपाथ पर विक्रय करने वालों के लिए प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर निधि योजना चलाई जा रही है योजना से 50000 रू. का लोन भी मिल सकता है राजीव ने पथ विक्रेता पंजीयन हेतु ऑनलाइन आवेदन किया एवं ऋण आवेदन फॉर्म भरा यूको बैंक शाखा कटरा बाजार सागर द्वारा उसको 15 दिन के अंदर लोन स्वीकृत एवं विस्तृत कर दिया गया तथा उसे 10000 रू. राशि का लोन प्राप्त हो गई। इस राशि से उसने अपने व्यवसाय को बढ़ाने में उपयोग किया राजीव बताते हैं उनका धंधा अच्छे से चलने लगा और आर्थिक स्थिति भी अच्छी होती गई स्वनिधि समृद्धि योजना के तहत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से भी बैंक द्वारा पंजीयन किया गया। व्यापार बढ़ने के लिए प्रथम किस्त राशि 10000 रू. कारण यूको बैंक द्वारा प्राप्त हो गया। अब वह अपने परिवार को और भी आगे बढ़ा रहा है राजीव कहता है कि यह बहुत अच्छी योजना इसके लिए वह प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता है।
सागर 2/ सागर जिले की देवरी विकासखंड के ग्राम डोबी निवासी श्री चंद्रहास गौतम स्वामित्व योजना का लाभ मिलने से न सिर्फ प्रसन्न है बल्कि बेहतर जिंदगी जी रहे हैं श्री गौतम को अधिकार अभिलेख वितरण हेतु आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्वामित्व योजना अंतर्गत लाभ दिया गया था। श्री चंद्रहास गौतम बताते हैं कि जिस जमीन पर वह रह रहे हैं उनके पास उसका कोई दस्तावेज नहीं था लेकिन अब उन्हें शासन की ओर से मालिकाना हक का स्वामित्व योजना अंतर्गत दिया गया है उन्होंने प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही स्वामित्व योजना को ग्रामीणों के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए प्रधानमंत्री के प्रति धन्यवाद दिया है। लाभान्वित हो चुके हितग्राही श्री गौतम ने कहा कि जीवन स्तर सुधारने के लिए चलाई जा रही स्वामित्व योजना ने लोगों को जमीन का मालिक बना दिया है।