देश

एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन 16 लाख ट्यूलिप फूलों के साथ खुलने जा रहा है।

जम्मू। कश्मीर में इस महीने की 19 तारीख को एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन 16 लाख ट्यूलिप फूलों के साथ खुलने जा रहा है। अगर आप इन फूलों का नजारा लूटना चाहते हैं तो आपको जल्दी कश्मीर आना होगा। कारण मौसम विभाग की वह चेतावनी है जो कहती है कि इस माह के अंतिम सप्ताह से प्रदेश में तापमान अपना रंग दिखाने लगेगा और यह ट्यूलिप के फूलों पर भारी पड़ सकता है।

हालांकि मौसम विभाग ने 16 से लेकर 20 मार्च तक प्रदेश में कहीं कहीं हल्की बारिश का अनुमान जताया है पर उसके बाद तापमान में वृद्धि की चेतावनी दी है। खासकर 1 अप्रैल से, जब मौसम विभाग सर्दी से गर्मी के मौसम का प्रवेश मानता है।

दरअसल कश्मीर में बढ़ता तापमान पिछले कुछ सालों से चिंता का कारण बना हुआ है। यह सामान्य से 5 डिग्री पहले ही चढ़ाई कर चुका है। मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस के अनुसार, अप्रैल से हीट वेब चलेगी जो ट्यूलिप के फूलों के साथ साथ गुलमर्ग व पहलगाम की बर्फ के लिए घातक साबित होगी।
पिछले साल भी ऐसा ही हुआ था जब समय से पहले गर्मी की आहट के कारण अगर प्रवासी पक्षी जल्दी घर लौटने लगे थे तो गुलमर्ग की स्कीइंग की स्लोपों से बर्फ नदारद हो गई थी।
हालांकि सोनम लोटस कहते थे कि जम्मू कश्मीर व लद्दाख में तापमान में वृद्धि सामान्य बात है। वर्ष 2004 और 2010 में भी इसने अपने तेवर दिखाए थे। उसके बाद यह बढ़ता ही गया। जिसका परिणाम यह था कि वर्ष 2020 में बारिश 979 मिमी हुई थी जबकि समान्यता प्रदेश में 1258 मिमी बारिश हुआ करती थी। तब 22 परसेंट बारिश कम हुई तो वर्ष 2021 में बारिश में 29 परसेंट की कमी हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button