समग्र आईडी व ई-केवायसी के समाधान हेतु विशेष पहल
सागर / मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत पात्रताधारी हितग्राहियों से आवेदन फार्म प्राप्ति का कार्य शनिवार 25 मार्च से जिले में शुरू होगा। इससे पहले सभी पात्रताधारी हितग्राहियों की समग्र आईडी व ईकेवायसी कराया जाना आवश्यक है। यदि किसी हितग्राही के द्वारा ईकेवायसी नही कराई जाती है तो वह योजना के लाभ से वंचित हो सकते है।
महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रिसिंपल सेकेट्री श्रीमती दीपाली रस्तोगी ने आज मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों को तकनीकी रूप से किसी भी प्रकार की दिक्कतो का सामना ना करना पडे़ इसके लिए प्रदेश स्तरीय प्लान की जानकारी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से दी है।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के पात्रताधारी हितग्राहियों से आवेदन प्राप्ति का कार्य 25 मार्च से शुरू होगा इससे पहले तकनीकी संबंधी समस्याओं का समाधान जिले में करने हेतु विशेष पहल की जा रही है। संबंधितों के लिए पृथक से प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है वहीं जिला मुख्यालय पर एक तकनीकी दल भी गठित किया गया है जिससे संवाद कर आवेदन फार्म को भराने वाले सदस्य संवाद कर तकनीकी पहलुओं का समाधान प्राप्त कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि पात्रताधारी महिला हितग्राही नजदीक के लोक सेवा केन्द्र या सीएससी में पहुंचकर समग्र आईडी और ईकेवायसी के तकनीकी त्रुटियों का समाधान कराती है तो उन्हें यह सुविधा निःशुल्क मुहैया कराई गई है जबकि शासन द्वारा संबंधित ऐजेन्सियों को 15 रूपए प्रति हितग्राही के मान से भुगतान किया जाएगा।