सागर
निगम परिशद का साधारण सम्मेलन
सागर/ नगर निगम परिशद का साधारण सम्मेलन निगमाध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार की अध्यक्षता में महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी, निगमायुक्त श्री चंद्रषेखर षुक्ला एवं सभी पार्शदों की उपस्थिति में दिनांक 17 मार्च दिन षुक्रवार को दोपहर 1 बजे से नगर निगम सभाकक्ष में आहूत किया गया। जिसमें विभिन्न विशयों पर चर्चा उपरांत निर्णय लिये जायेंगे।