सागर

बकाया करों को जमा न करने वाले व्यक्ति के खिलाफ नगर निगम द्वारा 17 मार्च से प्रारंभ की जा रही है कुर्की की कार्यवाही

:ः
सागर/  नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रषेखर षुक्ला के निर्देषानुसार बकाया कर जमा न करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ नगर निगम द्वारा सख्त कार्रवाई प्रारंभ की जा रही है जिसके अंतर्गत 17 मार्च से बकायेदारों की चल-अचल संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी जिसमें प्रारंभिक तौर पर चिन्हित किए गए 9 बकायेदारों के खिलाफ निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा यह कार्रवाई की जाएगी।
राजस्व अधिकारी श्री बृजेष तिवारी ने बताया कि भगत सिंह वार्ड के नारायण भाई पिता नान जी भाई जिन पर संपत्ति कर की 1 लाख 33 हजार 544  की राशि बकाया होने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी इसके अलावा श्रीनान जी भाई पिता गंगादास  1 लाख 33 हजार 544,  बोस्की मिश्रा / अमित मिश्रा 1 लाख 703 रूपये,  कर्मसी भाई /दाया भाई 1,22,528/-  रुपए, एवं प्रवीण भाई / अवनी भाई /देवकी भाई पटेल 1 लाख 48 हजार 223 रूपये, सुनीता पत्नी श्री राजेंद्र दुबे शिवाजी नगर वार्ड राशि 30 हजार 163, जगदीश साहू /रतन लाल साहू शिवाजी नगर वार्ड बसंत विहार कॉलोनी राशि ₹24 हजार 160,  श्रीमती सत्य पावा /सुभाष पावा मधुकर षाह वार्ड बकाया राशि 26 हजार 581, तखत सिंह/ हरि सिंह निवासी मधुकरषाह बकाया राशि 31 हजार 767 रूपये , मोहनी/ सुशील कुमार मिश्रा डॉ.हरिसिंह गौर बार्ड बकाया राशि 22 हजार 212 रूपये एवं माला मोहनी /सुशील कुमार बकाया राशि 12 हजार 885 रूपये होने से निगम द्वारा कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम , आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देश पर वर्षों से बकाया करो को जमा ना करने वाले बकाया दारू से करो की वसूली हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है ताकि करोड़ों की बकाया राशि वसूल किया जा सके लेकिन ऐसे बकायेदारों द्वारा बकाया कर जमाना करने पर उन्हें नोटिस दिए गए और बार-बार हिदायत दी गई ,बकायेदारों के नाम समाचार पत्रों में प्रकाशित कराए गए साथ ही वार्ड में मुनादी भी कराई गई उसके बावजूद भी बकाया कर जमा ना करने के कारण अब निगम द्वारा 17 मार्च से कुर्की की कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button