सागर

स्व सहायता समूह पर महिलाएं ही करेंगी उपार्जन का कार्य उपार्जन केंद्र पर समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों  – कलेक्टर श्री आर्य

जिला उपार्जन समिति की बैठक संपन्न

सागर /  वेयरहाउस पर ही उपार्जन केंद्र स्थापित किए जाएं। साथ में स्व- सहायता समूह को दिए जाने वाले उपार्जन केंद्रों पर केवल महिलाएं ही उपार्जन का कार्य संचालित करें एवं उपार्जन के पूर्व अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार गोदामों का भौतिक सत्यापन करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य  ने जिला उपार्जन समिति की बैठक में दिए ।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शशि मिश्रा, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री अनिल तन्तुवाय, श्रीमती चारू जैन, श्री निशांत पांडे, श्री अमित साहू, सहकारी समिति, नागरिक आपूर्ति विभाग एवं वेयरहाउस के अधिकारी मौजूद थे ।
जिला उपार्जन समिति की बैठक में कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि सागर जिले में वर्षा एवं ओलावृष्टि के कारण अब  5 अप्रैल से उपार्जन का कार्य प्रारंभ किया जाए। जिसमें सभी उपार्जन केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए । उन्होंने कहा कि समस्त उपार्जन केंद्रों पर शासन के द्वारा दिए गए  फ्लेक्स को मुख्य द्वार पर चस्पा कराएं ।
उन्होंने कहा कि सागर जिले में 1 लाख 7 हजार  टन से अधिक उपार्जन किया जाना है ।उन्होंने बताया कि आज दिनांक तक 66  हजार से अधिक किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। उन्होंने समस्त किसान भाइयों से अपील की कि सोमवार तक शासन द्वारा पंजीयन की तारीख बढ़ाई गई है ।सभी किसान भाई सोमवार तक अपने-अपने गेहूं, चना , मसूर, सरसों के उपार्जन हेतु पंजीयन अवश्य कराएं ।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि समस्त केंद्रों पर छन्ना एवं पंखा की व्यवस्था आवश्यक रूप से की जावे एवं माश्चर नापने वाली मशीन साथ में रखें । उन्होंने निर्देश दिए कि स्व सहायता समूह द्वारा संचालित किए जाने उपार्जन केंद्रों पर समूह की महिलाओं द्वारा ही उपार्जन केंद्र संचालित किया जाए। उन्होंने कहा कि उपार्जन केंद्र पर महिला ही कंप्यूटर ऑपरेटर हो, यह भी सुनिश्चित हो ।
कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि नापतौल विभाग समस्त उपार्जन केंद्रों की तौल कांटो की जांच करें। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि जिले की सीमा पर विशेष रूप से चौकसी रखी जाए, जिससे कि जिले में अन्य जिलों से उपार्जन का कार्य जिले में न किया जा सके । उन्होंने समस्त अनुविभागीय  अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह उपार्जन के समय से लगातार उपार्जन केंद्रों की मानिटरिंग करें।कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने स्पष्ट निर्देश दिए कि  विगत वर्ष में जो समितियों डिफाल्टर थी, उनको किसी भी स्थिति में उपार्जन केंद्र न बनाया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button