हड़ताल अवधि में आंगनवाड़ी केंद्रों के संचालन की प्रक्रिया तय
सागर / बाल विकास परियोजना अधि. पर्यवेक्षक तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता / सहायिका की अनिश्चितकालीन अवकाश अवधि में पूरक पोषण आहार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
आंगनबाड़ी केन्द्रों में पूरक पोषण आहार की निरंतरता हेतु निर्देश जारी निर्देशों के अनुरूप आंगनवाड़ी केन्द्रों में पूरक पोषण आहार व्यवस्था को निरंतर बनाये रखने हेतु निम्नानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पूरक पोषण आहार वितरण हेतु आंगनबाड़ी केन्द्रों की चाबी सहयोगिनी मातृ समितियों को उपलब्ध कराई जाये।
आंगनबाड़ी केन्द्रों उपलब्ध टेकहोम राशन का पंचनामा बनाकर सहयोगिनी मातृ समितियों को 06 माह से 03 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा धात्री माताओं को वितरण हेतु सौंपा जाये ।जिसका रिकार्ड सहयोगिनी मातृ समितियां संधारित करेगी।
03 से 06 वर्ष की आयुवर्ग के बच्चों को प्रतिदिन गर्म, पका नाश्ता एवं भोजन के वितरण का कार्य सहयोगिनी मातृ समितियों के माध्यम से कराया जाये ।इस कार्य में , महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों, किशोरी बालिकाओं तथा स्थानीय शालाओं के शिक्षकों का सहायोग लिया जा सकता है। इसके अतिरिक्त पूरक पोषण आहार वितरण व्यवस्था में ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों का भी सहयोग लिया जा सकता है।
उपरोक्त दिए गए निर्देशों एवं संचालनालय महिला एवं बाल विकास द्वारा समय-समय पर पूरक पोषण आहार की सुचारू व्यवस्था अनुरूप जारी निर्देशों के अनुसार बाल विकास परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता / सहायिका के अनिश्चितकालीन अवकाश अवधि में पात्रता अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों में पूरक पोषण आहार कार्यक्रम अंतर्गत निरंतरता रखना सुनिश्चित करें। पूरक पोषण आहर प्रदायकर्ता समूह निर्धारित प्रारूप में आंगनवाड़ी केन्द्रों में प्रदाययित पूरक पोषण आहार की पावतियां देयकों के साथ प्रस्तुत करेंगे।