खुशियों की दास्तां.. प्रधानमंत्री आवास योजना से बेरखेड़ी के नंदू का सपना पूरा होने वाला है
सागर / प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों के जीवन की दशा और दिशा दोनों में सुधार होगा। यह बात प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही श्री नंदू गौंड ने जिला पंचायत के सीईओ को बताई। दरअसल आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा जिले के ग्राम बेरखेड़ी राजा पहुंचे। श्री शर्मा ग्राम बेरखेड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवासों की गुणवत्ता की जांच की। इसी तारतम्य में नंदू गौंड के निर्माणाधीन आवास की गुणवत्ता के बारे में भी जाना।
श्री पी.सी. शर्मा ने हितग्राही नंदू गौंड के आवास का निरीक्षण किया। हितग्राही श्री नंदू ने बताया कि मेरा वर्षों का सपना पूरा होने जा रहा है। उसने खुशी-खुशी बताया कि मेरे आवास में प्रत्येक सामग्री गुणवत्तापूर्ण लगाई जा रही है। कुछ दिन बाद मेरा पक्का और सुंदर मकान बन जाएगा।
श्री नंदू गौंड ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद व्यक्त किया।