नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह करेंगे महापौर ट्रॉफी 2023 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 25 मार्च को
सागर / सागर में पहली बार फ्लड लाइट की रोशनी में महापौर ट्रॉफी 2023 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 25 मार्च को सिटी स्टेडियम में सायं 6 बजे मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह करेंगे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सांसद श्री राजबहादुर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरासिंह राजपूत, नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया एवं जिलाध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया होंगे। महापौर श्रीमति संगीता तिवारी, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी एवं संयोजक श्री रिषांक तिवारी तथा पार्षदों ने सभी जनप्रतिनिधियों, नागरिकों सहित सभी खेल संघों से अनुरोध किया है कि कार्यक्रम में उपस्थित होकर सहयोग प्रदान करें।
नाईट किक्रेट टूनामेंट की आयोजक महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने बताया कि टूर्नामेंट में विजेता टीम को पुरुष एवं महिला वर्ग में अलग-अलग 1.51 लाख-1.51 लाख रुपये दिए जाएंगे। जबकि उपविजेता टीमों को भी 1.01 लाख-1.01 लाख रुपए दिए जाएंगे। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में ई-बाइक और महिला वर्ग में ई-स्कूटी दी जाएंगी। संयोजक रिशांक तिवारी ने बताया कि महापौर नाइट ट्रॉफी 25 मार्च से 16 अप्रैल तक नगर निगम के सर्वसुविधा युक्त सिटी स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। उद्घाटन समारोह में आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र होगी। 50 डांसर्स अपनी प्रस्तुति देंगे। एक हाथी के साथ 20 घोड़े भी साथ में चलेंगे। मलखंब की प्रस्तुति भी दी जाएगी। 100 बैंडबाजों की प्रस्तुति भी होगी। पिंक स्टेज पर होगी सिर्फ महिला दर्शक महापौर ट्रॉफी में महिला खिलाड़ियों की भागेदारी के साथ ही महिला दर्शको और अतिथियों को बैठने के लिए सिटी स्टेडियम में एक आकर्षक पिंक स्टेज बनाया जा रहा है। इसमें महिलाए ही बैठेंगी। जिनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
हर मैच में प्लेयर ऑफ द मैच को ट्रॉफी के साथ मोटे अनाज (मिलेट्स) के पैकेट भी दिये जायेंगेः- टूर्नामेंट में विजेता-उपविजेता टीम के साथ प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बल्लेबाज, गेंदबाज, फील्डर को सम्मानित किया जायेगा। हर मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया जाएगा। इसमें ट्रॉफी के अलावा मोटे अनाज (मिलेट्स) का पैकेट भी दिया जाएगा। संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा भारत की ओर से पेश प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकारते हुए वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष घोषित किया है। लिहाजा इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के प्रयास में महापौर भी अपनी भूमिका निभाते हुए यह नवाचार कर रही हैं।
दर्शकों को कैच पकड़ने पर 300 रुपए तक मिलेंगे – इसके साथ महापौर ट्रॉफी में आकर्षक इनाम भी रखे गए है। मैच के दौरान दर्शको के द्वारा बाउंड्री के बाहर के बाहर कैच पकड़ने पर इनाम मिलेंगे। दर्शको द्वारा एक हाथ से कैच पकड़ने पर 300 रुपए और दोनो हाथ से कैच पकड़ने पर 100 रुपए का इनाम आयोजन समिति की ओर से दिया जाएगा।