लाडली योजना योजना के संबंध में निगम आयुक्त ने पार्षदों के साथ बैठक की और सुझाव लिएःः
सागर/ मान. मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना योजना जिसका क्रियान्वयन 25 मार्च से शुरू हो रहा है जो 30 अप्रैल तक किया जाएगा योजना से जुड़ी हुई जानकारी और तैयारियों को लेकर नगर निगम आयुक्त श्री चंदशेखर शुक्ला ने निगमाध्यक्ष श्री वृन्द्रावन अहिरवार के साथ निगम पार्षदों की बैठक ली और योजना के सुचारू क्रियान्वयन हो उनके सुझाव भी लिए ।
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री चंदशेखर शुक्ला ने कहा कि समस्त पार्षद अपने वार्ड में रहने वाली योजना की पात्र महिला बहनों को चिन्हित कर ले और उनके फार्म भरवाए फार्म भरवाते समय आप लोग मौके पर उपस्थित रहें ताकि महिलाओं को योजना के संबंध में किसी प्रकार की परेशानी ना हो और कोई भी पात्र महिला इस योजना के लाभ से वंचित नहीं रहेगी इसलिए जल्दबाजी करने की आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र पर निगम कर संग्राहक, सफाई दरोगा ,ऑपरेटर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे । केंद्रों पर आसानी से सबके फार्माे को फीड किया जा सके इसके लिए टोकन सिस्टम लागू करेंगे ताकि प्रतिदिन महिलाओं को टोकन दिए जाएंगे और उनका ऑनलाइन फिडिंग का काम किया जाएगा जिससे अन्य महिलाओं का समय व्यर्थ न जाए।
उन्होंने कहा कि योजना के लिए पात्र महिलाएं जिनकी आयु 23 वर्ष से 60 वर्ष के बीच हो और वह विवाहित हो उनकी वार्षिक आय ढाई लाख से अधिक न हो ।
बैठक में समस्त उपस्थित पार्षदों ने भी योजना के सुविधाजनक क्रियान्वयन हेतु अपने अपने सुझाव दिए।
बैठक में पार्षद श्री शैलेन्द्र ठाकुर, श्री शैलेष केषरवानी, श्रीमति रेखा नरेष यादव ,श्रीमति रानी अहिरवार, श्रीमति बैदेही पुरोहित, नीरज कोरी, रोमा कैलाष हासानी, षिवषंकर यादव, रोषनी वसीम खान, रिचासिंह, हेमंत यादव, अनीता रामू ठेकेदार, देवेन्द्र अहिरवार, सोना कनई पटैल, श्रीमति रूबी पटैल, रष्मि नरेष धानक, पूजा राधेष्याम सोनी, अषोक साहू चकिया, आयुषी अमन चौरसिया, भरतकुमार अहिरवार, राजकुमार पटैल सहित एम.आई.एस.विषेषज्ञ श्री गौरव राजपूत सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
जनसंपर्क प्रभारी