सागर
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने हड़ताल से दूर हटकर लाड़ली बहनों के आवेदन फार्म भरवाने में की सहायता
सागर/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना के आवेदन फार्म का शुभारंभ आज संपूर्ण मध्यप्रदेश सहित सागर जिले में किया गया। जिसमें सागर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और द्वारा हड़ताल पर रहने के उपरांत भी लाड़ली बहनों के आवेदन फार्म पूर्ण कराने में सहायता प्रदान की। जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि यह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की अद्भुत पहल है और इसके लिए हम उनका आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार का सहयोग लगातार मिलता रहेगा जिससे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार समय पर कार्य पूर्ण हो सकेंगे।