मनोरंजन
अक्षय कुमार, मृणाल ठाकुर का ‘कुड़िये नी तेरी’ गाना रिलीज
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘सेल्फी’ का गाना ‘कुड़िये नी तेरी’ रिलीज हो गया है। द प्रोफेसी और जहराह खान ने ‘कुड़िये नी तेरी’ गाने को मधुर स्वर दिए हैं। स्टार स्टूडियो धर्मा प्रोडक्शंस, पृथ्वीराज प्रोडक्शंस, मैजिक फ्रेम्स और केप आफ गुड फिल्म्स के सहयोग से ‘सेल्फी’ फिल्म को बनाया गया है। राज मेहता द्वारा निर्देशित ‘सेल्फी’ 24 फरवरी को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा इमरान हाशमी, नुसरत भरुचा और डायना पेंटी प्रमुख भूमिका में हैं।