भोपाल :/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सभी व्यक्तियों को शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि “पहला सुख निरोगी काया” के विचार के अनुरूप सभी प्रदेशवासी सुखी और निरोगी रहें, यही ईश्वर से कामना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों से अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने का आहवान किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर ट्वीट किया- “उत्तम स्वास्थ्य, जीवन के लिए सबसे बड़ा वरदान और अमूल्य निधि है। हम सभी अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए संकल्पित हों और स्वस्थ, समर्थ तथा विकसित राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनें।”