सागर, /सागर जिले की बंडा के वार्ड क्रमांक 2 में नाश्ता एवं चाट सेंटर चलाने वाले चंद्रभान विश्वकर्मा कोरोना काल की याद करते हुए भावुक हो जाते हैं, क्योंकि उस दौरान न सिर्फ परिवार को दिक्कतों का सामना करना पड़ा बल्कि उनकी उनके नाश्ता और चाट सेंटर भी बंद हो गया था। कोरोना काल गुजरने के बाद नगर परिषद बंडा से पता चला कि पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना के अंतर्गत 10 हजार का ऋण प्राप्त हो सकता है। तब उसने नगर परिषद से संपर्क किया और सेंट्रल बैंक, बंडा में दस्तावेजों जमा किए, जिससे उसे 10 हजार का बैंक लोन प्राप्त हुआ। प्राप्त राशि को उसने अपनी दुकान के विस्तार में लगाया और अब उसके नाश्ता और चाट सेंटर की दुकान अच्छी चलने लगी है ।चंद्रभान अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद देता है, जिसने उसके परिवार को समय रहते संभाला। अब उसके परिवार में कोई भी आर्थिक परेशानी नहीं है और अब वह अपनी दुकान से नियमित बचत भी जमा करने लगा है। सरकार की इस योजना के लिए वह बहुत-बहुत आभारी है।