सागर/ दिन सोमवार को स्थान तिलक गंज वार्ड लच्छू चौराहा निषाद राज मंदिर में रैकवार समाज विकास समिति के तत्वाधान होने वाले रैकवार समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन 28 मई 2023 को होना है उसी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया समिति के प्रदेश अध्यक्ष रज्जू रैकवार ने बताया कि रायकवार माझी समाज की समस्त उपजातियां जैसे रैकवार, केवट, कश्यप, बर्मन, कीर, मल्लाह, निषाद, बाथम आदि नामों से पुकारी जाने वाली समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन होने जा रहा है। समिति के समस्त पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखते हुए बताया कि इस बार पूरे जिले में जन संपर्क करके कार्यक्रम भव्य रूप से सफल बनाया जाएगा। अपीलकर्ता दिलीप बाबू रैकवार ,विनोद रैकवार , कंचे दी बाबा, पवन मासाब, मनोज रैकवार,नीरज रैकवार, मुन्ना मनमोहन, विनोद रैकवार फोटोग्राफर जितेंद्र रैकवार, नन्नू रैकवार, तरुण नबरंग, गणेश रैकवार,अनूप रैकवार,सचिन रैकवार, सुरेश रैकवार ,देवेंद्र रैकवार बंडा ,अजय रैकवार परकोटा, नीरज रैकवार , एवं बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे
Related Articles
निगम आयुक्त ने ली स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक
June 11, 2024
कहानी सच्ची है
June 11, 2024