सागर/ नगर निगम द्वारा 22 अप्रैल को मुख्यमंत्री कन्यादान योजनान्तर्गत संजय ड्राइव मार्ग स्थित महलवार देवी मंदिर परिसर में कराये जा रहे सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी एवं पार्षदों के साथ कार्यक्रम सथल का निरीक्षण किया।
महापौर ने निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम स्थल पर सफाई कराने, पेयजल की व्यवस्था एवं प्रकाश व्यवस्था, टेंट व्यवस्था, पार्कि्रग व्यवस्था करने, भोजन व्यवस्था करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर आने वाले व्यक्त्यिों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष से ध्यान रखा जाय।
निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल पर प्रातः 9 बजे से वर-वुध का पंजीयन प्रारंभ किया जाय। इसके लिए कार्यक्रम स्थल पर आवश्यकता अनुसार काउंटर बनाये जाय। उन्होने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर मंच को बड़ा किया जाय और वर-वधु के फेरों लगाये जाने के लिये 50 वेदियॉं बनायी जाय । उन्होने कहा कि कार्यक्रम के दौरान सामूहिक रूप से 50-50 जोड़ों की वरमाला करायी जाय।
कार्यक्रम स्थल पर निरीक्षण के दौरान महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने कहा कि महरवार देवी मंदिर परिसर स्थित चौरसिया धर्मशाला एवं मंदिर के पास धर्मशाला है जिनमें पृथक-पृथक वर एवं वधु के लिये तैयार होने के लिये व्यवस्था की जाय। उन्होनें कहा कि कार्यक्रम के दौरान सभी व्यवस्थायें बहुत ही अच्छी हो इसका ध्यान रखा जाय। सम्मेलन में सभी आने जाने वालों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिये अलग-अलग समिति बनायी जाय । कार्यक्रम स्थल पर घोड़े बैण्ड बाजे और वधुओं की विदाई के लिये डोलियों को व्यवस्था की जाय ।
निरीक्षण के दौरान एम.आई.सी.सदस्य श्री विनोद तिवारी, अनूप उर्मिल, धर्मेन्द्र खटीक, रूपेश यादव, राजकुमार पटैल, पूर्व पार्षद नरेश यादव, श्री सोमेश जड़िया, श्री रिशांक तिवारी, अमन चौरसिया, कृष्णकुमार बबलू चौरसिया, राजकुमार साहू, महादेव सोनी, बबलेश साहू, आशिमा तिर्की, जयाश्रीवास्तव, समग्र अधिकारी श्री पुष्पेन्द्रसिंह, श्रीराम चौरसिया सहित अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।