सागर
पेट्रोल पंप एवं उपार्जन केंद्रों के तौल कांटों की लगातार जांच जारी
सागर, /कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर समस्त पेट्रोल पंप एवं उपार्जन केंद्रों के तौल कांटों की समय-समय पर जांच करने के निर्देश दिए गए थे। इसी परिप्रेक्ष्य में नापतौल विभाग के अधिकारी श्री जगदीश गोटिया द्वारा लगातार जांच की जा रही है।
कलेक्टर श्री आर्य ने उपार्जन केंद्रों के साथ-साथ पेट्रोल पंप की भी जांच करने के निर्देश दिए हैं। नापतौल विभाग द्वारा सिहोरा तहसील राहतगढ़ से लोक सेवा गारंटी में आए आवेदन पर सिहोरा के राकेश पेट्रोलियम पम्प की जांच कर सत्यापन कार्य किया गया एवं सिहोरा में धर्मकांटा की जांच की गई।