सागर/केसली विकासखंड के ग्राम सागोनी की श्रीमति रीना गौड 11 सदस्यों के साथ सीता स्व-सहायता समूह का संचालन कर रही है। रीना ने पिछले वर्ष अपने समूह के माध्यम से स्कूल ड्रेस सिलने का कार्य किया था। अकेले रीना ने ही 2000 स्कूल यूनीफार्म बनाई थी। वे केसली आजीविका भवन में संचालित वृहद सिलाई कार्यक्रम में बताया कि सिलाई के कार्य में सबसे महत्वपूर्ण होता है कपड़े की कटिंग। यदि कपड़ा माप के अनुसार ठीक तरीके से कट जाता है तो निश्चित रूप से इससे बनने वाली ड्रेस भी परफेक्ट होती है। इस बारीक एवं चुनौतीपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी श्रीमती रीना ने ली है। श्रीमती रीना सिलाई आज सिलाई के साथ-साथ स्व सहायता समूह का संचालन भी कर रही है।
Related Articles
निगम आयुक्त ने ली स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक
June 11, 2024
कहानी सच्ची है
June 11, 2024