सागर, 25 अप्रैल 2023
नगर पालिका परिषद रहली द्वारा शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय रहली में मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महाअभियान अंतर्गत स्वच्छता सभा का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों को कचऱा अलग-अलग संग्रहित करने के बारे में बताया गया एवं नगर पालिका द्वारा स्वच्छता अभियान के संबंध में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं की जानकारी दी गई, छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
नगर पालिका अध्यक्ष श्री देवराज सोनी, सीएमओ श्रीमती ज्योति शिवहरे, विद्यालय प्राचार्य श्रीमती अरुणा शास्त्री, हज़रत खान, हल्ले भाई ठाकुर, दीपक मिश्रा, प्रियंका रैकवार, रामदास लड़िया, पुष्पा जैन, दीपक पटेल, शिवशंकर रैकवार सहित शिक्षक – शिक्षिकाएं, एवं अनेक उपस्थित रहे।