सागर/प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत खुरई अंतर्गत जनपद पंचायत ग्राम सिलौधा के श्री नारायन कुशवाहा का कच्चे से पक्का मकान बन गया है। उन्होंने बताया कि पहले उनका कच्चा मकान था, जिस कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था, लेकिन उनके जीवन में प्रधानमंत्री आवास योजना वरदान बनकर आई । इस योजना से उन्हें 1 लाख 20 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की गई और मनरेगा के तहत 15 हजार रू. की राशि दी गई। कुछ दिनों में उनका कच्चे से पक्का मकान बन गया। अब श्री नारायण और उनका परिवार खुशी-खुशी पक्के मकान में रह रहा है।
श्री नारायण कुशवाहा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित किया।