एमपीईबी पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 25 लाइन मैनो को सुरक्षा किट प्रदान की शेष 50 लाइन मैनो को विधायक श्री शैलेंद्र जैन द्वारा दी जाएगी सुरक्षा किट
सागर / मध्यप्रदेश विद्युत मंडल पूर्व क्षेत्र कंपनी नगर संभाग सागर द्वारा पावर हाउस पर लाइन मेन की सुरक्षा के उद्देश्य से सुरक्षा किट उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज मेरे कार्यालय आकर श्री गेडाम ने जब इस व्यवस्था के बारे में मुझे बताया की पूर्व क्षेत्र कंपनी द्वारा लाइनमैन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था दी जा रही है तब मुझे काफी अच्छा लगा और मैंने पूछा की हमारे कितने साथी यह काम करते हैं और कितने लोगों को हम यह किट उपलब्ध करा रहे है, तब गेडाम जी ने बताया कि हमारे लगभग 70 लाइन मैन साथी है जिनमे से अभी हम 25 साथियों को सुरक्षा किट उपलब्ध करा रहे है। लाइन मैन भाईयो को “साथी“ नाम दिया गया है, उन्होंने कहा की सुरक्षा के अभाव में हमारा साथी काल के गाल में समा जाता है, सुरक्षा के साधनों के अभाव में असमय मृत्यु हो जाती है, जो व्यक्ति सबको प्रकाश देता है उसके परिवार में अंधेरा हो जाता है, अभी इनके लिए 25 किट आई है और लाइन मेन की संख्या लगभग 70 है,अतः शेष साथी भाईयो को अपनी ओर से सुरक्षा किट प्रदान करेंगे।यहां पर एक अच्छे नवाचार की यहां शुरुआत हुई है, उन्होंने बड़े हुए बिजली बिलों के बारे में एक उदाहरण देकर बताया की थर्मामीटर एक मशीन है सिर्फ उसकी रीडिंग के आधार पर शरीर के तापमान का निर्धारण नहीं कर सकते उसी तरह मशीनों की रीडिंग से बिल की शत प्रतिशत गणना करना संभव नहीं है इसके लिए हम वास्तविक स्थिति का अध्ययन अवश्य करें।
उन्होंने कहा की हमारे लाइनमैन यूनिफॉर्म ने हो, नेम प्लेट लगाए हुए हो इससे एक पहचान बनती है। कार्यक्रम को कार्यपालन अभियंता पी.के. गेडाम एवं रविन्द्र दुबे कक्का ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में शैलेश सुमन, सुरेश धानुक, लखन लाल अहिरवार,रविंद्र दुबे कक्का, रामविवेक गौतम, राहुल जैन उपस्थित थे।