भोपालसागर

सोशल मीडिया हैण्डलर की 10 दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला संपन्न


सागर /
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल एवं जनसंपर्क संचालनालय भोपाल द्वारा प्रदेश के सभी जिलों के सोशल मीडिया हेन्डलर का 10 दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण 18 अप्रैल से 27 अप्रैल तक वर्चुअली रूप से संचालित किया गया। ऑनलाइन प्रशिक्षण जिला जनसंपर्क कार्यालय विदिशा में पदस्थ सोशल मीडिया हैंडलर हरेकृष्णा सेन ने भी प्रशिक्षण प्राप्त किया है। जिसमें देश के जाने-माने विशेषज्ञ द्वारा प्रतिभागियों को सोशल मीडिया की बारीकियों से अवगत कराया गया।
18 अप्रैल को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने सोशल मीडिया की संभावनाएं एवं चुनौतियां के बारे में प्रशिक्षण दिया। 19 अप्रैल को वरिष्ठ पत्रकार नई दिल्ली श्री हर्ष वर्धन त्रिपाठी ने सोशल मीडिया के फेसबुक, व्हाट्सएप ऐप, लिंक्डइन, इंस्टाग्राम के बारे में, 20 अप्रैल को आईटी विशेषज्ञ नई दिल्ली श्री खेमचंद शर्मा ने सोशल मीडिया के लिए हेज टैक और बुनियादी सावधानियों के बारे में, 21 अप्रैल को चिप प्रोड्यूसर श्री पीएम नारायण ने टूल एवं स्किल के बारे में, 22 अप्रैल को न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी विभागाध्यक्ष एमसीयू डॉ पी शशिकला ने फेक कंटेंट एवं तथ्यों की जांच पड़ताल के बारे में, 23 अप्रैल को एडजंक्ट प्रोफेसर एचजेयू जयपुर, प्रो. तबीना अंजुम ने सोशल मीडिया में वर्चुअल दृश्यों का रचनात्मक उपयोग के बारे में, 24 अप्रैल को बेनेट यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा प्राध्यापक डॉ नितिन कैलोर्थ ने काइन मास्टर और कैनवा के जरिए फोटो और वीडियो संपादन के बारे में, 25 अप्रैल को वरिष्ठ सलाहकार संपादक डीडी न्यूज नई दिल्ली के श्री अशोक श्रीवास्तव ने यूट्यूब और ट्विटर के लिए संदेश लिखना साझा करना के बारे में, 26 अप्रैल को सोशल मीडिया विशेषज्ञ कोलकाता श्री तनय सरकार ने सोशल मीडिया हैंडल कू और पब्लिक के उपयोग के बारे में एवं 27 अप्रैल को ग्रेमैटर्स कम्युनिकेन्शस एंड कंसलटिंग नई दिल्ली के संस्थापक निर्देशक डॉ नवनीत आनंद ने सोशल मीडिया के जरिए प्रभावशाली संचार के बारे में प्रशिक्षण दिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button