सागर, / सागर के विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने आज प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के “मन की बात“ कार्यक्रम के 100 वें एपिसोड में प्रधानमंत्री की बात को ध्यानपूर्वक सुना। यह एपिसोड बेटियों , स्वावलंबन एवं स्वच्छता अभियान के उपर केंद्रित रहा। श्री शैलेंद्र जैन ने शनिचरी वार्ड में जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के गणमान्य एवं स्थानीय नागरिकों के साथ मन की बात को सुना।
उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सभी ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को बड़े गौर से सुना।
यह पूजा,आस्था और श्रद्धा का कार्यक्रम है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने असम,मिजोरम, नागालैंड की ऐसी महिलाओं का जिक्र किया, जो स्वरोजगार की दिशा में काम कर रही है। कमल के गट्टे से धागा बना रही हैं । उन्हें अमेरिका तक से ऑर्डर मिल रहे हैं। हमे अपने मूल स्वरूप की ओर जाना होगा ,यही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। उन्होंने लोगों की मांग पर श्री हनुमान अखाड़ा के प्रथम तल निर्माण की घोषणा की।कार्यक्रम उपरांत विधायक जैन ने क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया।
इस अवसर पर सर्वश्री मनीष चौबे,नीरज यादव,नितिन साहू,उमेश सराफ, प्रशांत जैन, शंकरलाल साहू,प्रकाश साहू, रामेश्वर साहू मुन्ना लाल गुप्ता मुन्ना लाल साहू उमेश नामदेव,रोशन कुर्मी,बद्री प्रजापति,अभिषेक नामदेव,प्रह्लाद पटेल,अर्पित अहिरवार,शैलेंद्र नामदेव,तारिक जमाल,चंद्रप्रकाश पांडे, एड राजेंद्र नामदेव, दीपेश शर्मा,संदीप तिवारी, कमलेश यादव, सुरेश उपाध्याय, श्रीकांत पटेल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।